यूँ लगे दोस्त तिरा मुझ से ख़फ़ा हो जाना,

जिस तरह फूल से ख़ुशबू का जुदा हो जाना।