न जाने कितनी दफ़ा गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,

अपना मक़सद है जीतने का, इसी ज़िद पे अड़ा हूँ।