लहरा के झूम झूम के ला मुस्कुरा के ला,

फूलों के रस में चाँद की किरनें मिला के ला !

कहते हैं [simple_tooltip content=’गुज़री हुई उम्र, past life’]उम्र-ए-रफ़्ता[/simple_tooltip] कभी लौटती नहीं,

जा [simple_tooltip content=’Bar’]मय-कदे[/simple_tooltip] से मेरी जवानी उठा के ला !

[simple_tooltip content=’शराब का गिलास तोड़ने वाला/वाली, breaker of glass of wine’]साग़र-शिकन[/simple_tooltip] है [simple_tooltip content=’अत्यधिक पीने वाले शैख़-भक्त, excessively drinking Shaikh-devout’]शैख़-ए-बला-नोश[/simple_tooltip] की नज़र,

शीशे को [simple_tooltip content=’शर्ट के नीचे’]ज़ेर-ए-दामन-ए-रंगीं[/simple_tooltip] छुपा के ला !

क्यूँ जा रही है रूठ के [simple_tooltip content=’वसंत की चमक, radiance of spring’]रंगीनी-ए-बहार[/simple_tooltip],

जा एक मर्तबा उसे फिर [simple_tooltip content=’धोखा, deceive’]वर्ग़ला[/simple_tooltip] के ला !

देखी नहीं है तू ने कभी ज़िंदगी की लहर,

अच्छा तो जा ‘अदम’ की सुराही उठा के ला !