कौन कहता है कि दिल सीने में होता है,

तुझको लिखूँ तो उंगलियां भी धड़कती है मेरी।