वो बात सारे फ़साने में जिसका ज़िक्र न था,

वो बात उनको बहुत न-गवार गुज़री है।