दिल है क़दमों पर किसी के, सर झुका हो या न हो,

बंदगी तो अपनी फ़ितरत है, ख़ुदा हो या न हो।